मसौढ़ी में एकदिवसी उपवास किसान जनतंत्र समाज संगठन के लोगों ने रखा ।

 

मसौढ़ी        किसान।       एक दिवसीय     उपवास  अनुमंडल     कार्यालय           breaking      news

    • किसान विधेयक के खिलाफ इन दिनों पूरे देश में लगातार विरोध जारी है!There is a continuous protest against the Farmers Bill these days.


 ईस क्रम में बुधवार को मसौढ़ी अनुमंडल मुख्यालय पर समाज किसान जनतंत्र समाज संगठन के बैनर तले एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम किया गया, इस कार्यक्रम में दर्जनों किसान उपवास पर रहें. उनका कहना है कि किसान कानून को वापस लेने और नए बिजली कानून को वापस लेने की मांग को लेकर विरोध कर रहे है।

.........श्री राम दल पुनपुन punpun xpress news





.................….......…..................

 अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति मसौढ़ी के द्वारा राष्ट्रव्यापी किसान आन्दोलन के आवाहन के तहत मसौढ़ी अनुमंडल कार्यालय के समक्ष किसानों का उपवास कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ जिसकी अध्यक्षता उमेश शर्मा कर रहे थे। इसमें पटना से चलकर आये प्रतीमा कुमारी एवं चक्रवर्ती अशोक प्रियदर्शी के अलावे मसौढ़ी से डाॅ हरिशंकर , बृजभूषण शर्मा,सोनालाल प्रसाद, चंद्रदेव प्रसाद वर्मा, छत्रपाल प्रसाद,बशिष्ठ शर्मा,ईं नंदकिशोर सिन्हा, एवं वेद प्रकाश सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार किसानों के हित के खिलाफ तीन कानून थोप दिया है जिसे सरकार को शीघ्र वापस लेने का आवाहन किया इसके बाद अनुमंडल पदाधिकारी को मांगपत्र समर्पित किया गया जिसमें मुख्य मांग 1-किसानविरोधी तीनों काला कानून वापस लो 2-एम एस पी से कम दाम पर कृषि उत्पाद खरीदना दंडनीय अपराध घोषित करो 3-जनविरोधी बिजली बिल 2020वापस लो 4-पंचायत स्तर पर धान की खरीद शीघ्र चालू करो5-बटाईदारो का पंजीकरण कर सभी सरकारी सुविधा प्रदान करो,अंत मे किसान आन्दोलन में शहीद किसानों को दो मिनट मौन रहकर श्रद्धांजली अर्पित किया गया तथा इसी आंदोलन के क्रम में 29दिसंबर को पटना राजभवन मार्च में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया गया।

एकदिवसी उपवास अनुमंडल कार्यालय मसौढ़ी




Post a Comment

0 Comments