वर्ष के अंतिम मंगलवार को भी श्रीराम दल पुनपुन के कार्यकताओं को अंग वस्त्र देकर किया गया समानित।

पटना   पुनपुन आस पास ख़बर  latest  news  update  punpun   

Shri ram dal punpun 

मंगलवार 29 दिसम्बर की आयोजन बहुत ही सुंदर एवं सराहनीय कार्यक्रम रहा ।

श्री राम दल पुनपुन सदस्य गण

आज आयोजन के बाद  श्री राम दल पुनपुन परिवार के सचिव विकास जी ने श्री राम दल परिवार को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किये वहीँ सभी कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर करते हुए धन्यवाद भी दिए साथ ही कहा कि    भाई आप पर प्रभु श्री राम जी कृपा बनाये 


सभी सदस्य ने सचिव के प्रति बड़ा ही आभार प्रकट की और इस सहरानीय कार्य करने के लिए धन्यवाद भी दिया।

 श्री राम दल परिवार पुनपुन   


 

हर मंगलवार की तरह पूजा पाठ के बाद प्रसाद वितरण किया गया।

अंग वस्त्र धारण करते हुए सभी सदस्य खुश दिखे।

मौके पर श्री राम दल सचिव विकास जी,सागर शर्मा,राहुल कुमार समेत सभी सदस्य शामिल रहे।



Post a Comment

0 Comments