पुनपुन प्रखण्ड के कल्याणपुर पंचायत में 72वें गणतंत्र दिवस पर झंडतोलन करने पहुंची अभिमन्यु टीम।

पटना  मसौढ़ी    पुनपुन आस पास ख़बर    punpun xpress news

पुनपुन प्रखण्ड के कल्याणपुर पंचायत में गरीब परिवार एवँ असहाय बुजुर्गों को मिला कम्बल 

कम्बल पाकर दिखे खुश बूढ़े -बुजुर्गों के बीच खुशनुमा माहौल बना रहा ।


गणतंत्र दिवस पर टिमअभीमन्युद्वारा लोगों के बीच वितरण किया गया कम्बल पाकर खुश दिखे लोग वहीँ लोगों ने धन्यवाद भी दिया इस नेक कार्य के लिए (timabhimanyu) को  वही मौके पर इस टीम के मुख्य अतिथि अभिमन्यु यादव ने झंडतोलन किये और लोगों आपसी मतभेद भुलाकर एकता का बात कही वहीँ लोगों को से हाँथजोकर आशीर्वाद मांगे।और हर परिस्तिथि में साथ देने की बात कही timabhmnyu हमेशा लोगों को मदद करने में हमेशा तत्यपर्य रहती है।

लोगों ने माला पहनाकर स्वागत किया।

मौके पर नीरज यादव,अजय कुमार,एवँ अन्य गणमान्य लोग एवँ ग्रामीण समाजसेवक मौजूद रहे।

72वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर पुनपुन प्रखंड के कल्याणपुर स्थित #TeamAbhimanyu कार्यालय में झंडोतोलन किया व असहाय लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया।


Post a Comment

0 Comments