31-12-2020 गुरुवार
Breaking news पटना बिहार मसौढ़ी पुनपुन punpun xpress news
रेड क्रॉस सोसायटी मसौढ़ी उमीद की नई किरण
Masaurhi : पटना ख़बर आस पास नूतन वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं 2021
पटना:मसौढ़ी-
भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी जिला उप शाखा मसौढी,
पटना के द्वारा संस्था के सचिव सह प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री पंकज कुमार के नेतृत्व में मसौढ़ी क्षेत्र केलगभग 75 गरीब-लाचार लोगों का चयन करके उनके बीच कंबल वितरण किए गए
कम्बल पाकर खुशी जाहिर करते |
प्रखण्ड विकास पदाधिकारी
। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि कम्बल वितरण का कार्यक्रम अभी आगे भी जारी रहेगा । लाभुकों की सूची रेड क्राॅस वोल्युन्टियर्स के द्वारा बनाये गये जिसमें असहाय लोगों के चयन को ही प्राथमिकता दी गई थी ।
आज के कार्यक्रम में उपस्थित अन्य लोगों में प्रखंड प्रमुख श्री रमाकांत रंजन किशोर जी, संस्था के प्रभारी विश्वरंजन, हेल्थ इंचार्ज डाॅ रामजयपाल सिंह, वोल्युन्टियर्स शुशील कुमार, श्रवण मालाकार, अरूण कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता नवल भारती जी, लोकपुकार संस्था के सचिव धर्मेंद्र कुमार, विकास चन्द्र, नीरज कुमार, रणधीर कुमार, अभय रंजन, विवेक, मुस्कान, दीपू कुमार, खुशी कुमारी, अमृत आनन्द, शालिनी कुमारी, रम्या कुमारी, पूजा-श्वेता आदि सहित अन्य कई लोग व स्वयंसेवक सक्रिय रूप से सहयोग कर रहे थें । कम्बल प्राप्त करने वाले लाभुकों में काश्मीरगंज, भोजपुर सोनकुकरा, शिवशंकर नगर, दाउदपुर, मसौढी डीह पर, मणिचक, सती-स्थान आदि के लोग रहें।
कम्बल पाकर खुश दिखे लोग
वहीँ कम्बल पाकर सभी एक नई खुशी का एहसास जताते हुए एक दूसरे को काफी प्रसन्ता की नजरों से देख रहे थे । भारतीय ,रेड क्रॉस सोसायटी को धन्यवाद देते हुए आशीर्वाद भी दिए और कहे इस सहरानीय कदम से लोगों की एक आशा और विश्वास बना रहता है ,ज्यादातर शर्दी की मौसम में गरीब अशाहय और बुजुर्गों को तकलीफ होती है ।इसी को देखते हुए हर समय मदद की हांथ बढ़ाने वाले भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी मसौढ़ी की टीम ने लोगो को चयन कर मदद पहुंचाते आरही है।और भी आगे जरूरत मंद को मदद करने की चाह रखते हुए आगे भी कम्बल वितरण किये जायेंगे इस ठंड की मौसम में।
सभी दर्शकों एवँ पाठकों को punpun xpress न्यूज़ की तरफ से नूतन वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।
0 Comments
Thanks to comment