पटना मसौढ़ी पुनपुन आस पास ख़बर punpun xpress news
------------------------------------------------------
भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी जिला उपशाखा मसौढ़ी।
Masaurhi news
भारतीय रेड क्राॅस सोसाइटी जिला उपशाखा मसौढी भवन में झण्डोतोलन करते हुए
संस्था के उपाध्यक्ष सह अनुमंडल पदाधिकारी श्री अनिल कुमार सिन्हा जी एवं साथ में उपस्थित संस्था के सचिव सह प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री पंकज कुमार, मसौढी में ट्रेनिंग के दौरान ही अपने क्रिया कलाप से नाम रौशन कर रहे आई पी एस पदाधिकारी श्री शुभम आर्य जी, मसौढी के सुप्रतिष्ठित शिक्षक सह अभिभावक श्रीकृष्ण सर , संस्था के प्रभारी विश्वरंजन, चिकित्सा इंचार्ज डाॅ
रामजयपाल सिंह, रायल डायग्नोस्टिक के इंचार्ज अरूण कुमार, रेड क्राॅस परिवार के अरविंद कुमार, श्रवण मालाकार,शुशील , सोनी , अमृत आनन्द, विवेक, मुस्कान, शालिनी, खुशी, ममता कुमारी, आदि सहित कई वोल्युन्टियर्स व गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।
सभी पाठकों एवँ देशवासियों को punpun xpress न्यूज़ की तरफ से 72वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
0 Comments
Thanks to comment