पुनपुन के सकरैचा गांव में बहु ने सास को मार डाला जाने क्यों।

 पटना  मसौढ़ी    पुनपुन आस पास ख़बर    punpun xpress news

------------------------------------------------------

पटना :फुलवारी शरीफ क्षेत्र के सकरैचा गाँव मे बहु ने ही चाकुओं से हमला कर मार डाला तो वहीँ बहु ने

ख़बर सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीण लोग इकठे होकर 

खुद को आग के हवाले कर लिया जिससे खुद झुलस गई ,खबर पाकर मौके पर परसा बाजार थाने की पुलिस पहुंचकर झुलसी बहु को इलाज के लिए भेजा अस्पताल तो वही इस घटना को बारीकी से जांच पड़ताल की ।


पटना:जिले के (फुलवारिसरीफ) क्षेत्र के सकरैचा में एक बहू ने अपनी सास को चाकू से गोदकर हत्या कर दी है। इतना ही नहीं बहु इतना गुस्से में थी की उसने सास कि आंखें निकाल ली और जख्मी कर डाला।



इसके बाद भी बहु ने सास के शरीर पर कई जगह चाकू से वार कर बहुत ही बेरहमी से हत्या की वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद बहू ने खुद भी आग के हवााले कर आत्महत्या का प्रयास किया। आग लगने से हत्यारी बहु भी बुरी तरह झुलस गई। जख्मी बहू को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बहु की हालत गंभीर

जहां बहू की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना पटना के परसा बाजार थाना इलाके की है। जहां सकरैचा गांव में एक बहू  ने अपने 55 साल की सास धर्मशीला देवी को चाकू से गोदकर हत्या कर दी। ग्रामीणों के अनुसार घटना के वक्त मृतका के पति माँझील साह गांव में ही घर से बाहर बैठे थे जिन्हें कुछ पता नही चल पाया और बड़ा बेटा पिंटू गांव में सकरैचा पंचायत सरकार भवन के उद्घाटन और गणतंत्र दिवस समारोह में गया हुआ था।

वारदात की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस


वारदात की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची परसा बाजार थाने के पुलिस ने आग में झुलसी बहु को इलाज के लिए आनन-फानन में पीएमसीएच भेजा। परसा बाजार थानेदार  शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की छानबीन की जा रही है।

ब्रेकिंग न्यूज़ :दिल्ली किसान आंदोलन के समर्थमन में बिहार में भी कुछ संगठनो ने भी निकाली ट्रैक्टर परेड ,धनरुआ एव मसौढ़ी में।




Post a Comment

0 Comments