बिहार पटना मसौढ़ी पुनपुन आस पास breaking news patna bihar
मसौढ़ी ख़बर पुनपुन express news
(पुनपुन प्रखण्ड )
प्रगतिशील शिक्षा केन्द्र में कई वर्षों से बच्चों को निःशुल्क शिक्षा से लेकर पठन पाठन की सामग्री से लेकर समाज सेवक अधिवक्ता राजकुमार एव कुछ युवा शिक्षक द्वारा बिना किसी भेदभाव के हमेशा तत्पर रहने हमेशा सबकी मदद की दीप जलाकर उज्वल भविष्य की कामना करते आरहे हैं।
कम्बल वितरण जरूरतमंदों के बीच |
इस ठंड में कम्बल मिलते ही खिल उठे जरूरतमंदों के चेहरे ।
गैर सरकारी संगठन के द्वारा
चामुचक में वुजुर्गों , विधवा और असहायों के बिच सैकडों कम्बल का वितरण किया गया । साथ गांव के प्रगतिशील शिक्षा केंद्र पर रात्रि में एक साथ बैठकर पढ़ने वाले युवाओं के बिच 3 इमरजेंसी लाइट और 300 बच्चों को कॉपी , कलम , पेन्सिल का वितरण किया गया। वितरण कार्य में शामिल अधिवक्ता सह समाज सेवी राज कुमार विकास कुमार, प्रेमचन्द्र कुमार , विनीता दयाल ने
ग्रामीणों को हमेसा मदद करते रहने का भरोसा दिया।
ग्रामीणों को हमेसा मदद करते रहने का भरोसा दिया।
वहीँ मौके पर मौजूद सभी बुजुर्गों एव अशाहय लोगों ने इस पुण्य कार्य के लिए सभी समाज सेवकों को धन्यवाद भी दिया ।कम्बल पाकर सभी काफी खुश दिख रहे थे।
तो वहीं बच्चों में पढ़ने की चाह और लगन चेहरे पर साफ झलक रही थी।
अन्य खबरें ⬇
पुनपुन थाने क्षेत्र में लगतार शराब में लगे धंधेबाजों के खिलाफ सर्च अभियान जारी।
पटना :(पुनपुन)
मसौढ़ी थाना क्षेत्र के अनुमंडल क्षेत्र के पुनपुन थाना की पुलिस ने भी वाहन जाँच के दौरान थाना क्षेत्र के रसील चक गाँव के पास से 40 लीटर देशी शराब के साथ बाइक को जप्त किया है. लेकिन इस दौरान बाइक चालक मौके से फरार होने में सफल हो गया. फिलहाल पुलिस मद्य निषेध कानून के तहत कार्रवाई में जुटी हुई है.
0 Comments
Thanks to comment