भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा पटना ग्रामीण द्वारा बैठक कर निर्णय लिए गए।bhartiya janta party patna gramin yuva
बिहार पटना मसौढ़ी पुनपुन आस पास breaking news patna bihar
मसौढ़ी ख़बर पुनपुन express news
भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा पटना ग्रामीण द्वारा आज ,गुरुवार को एक बैठक की
गई जिसमें आगामी 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर मोटरसाइकिल जुलूस करने का निर्णय लिया गया एवं आगामी कार्यक्रमों की विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा अंशुमन कुमार ने की एवं भाजयुमो बिहार प्रदेश की ओर से क्षेत्रीय प्रभारी जयंत सिंह ,
जिला प्रभारी नवनितम कुणाल पांडे ने संबोधित किया। इस बैठक में जिला उपाध्यक्ष समीर शंकर, रजनीश भारती, भाजपा युवा मोर्चा पटना ग्रामीण जिला के मंत्री सन्नी कुमार यादव , सशंक मिश्रा जी, नीरज कुमार मंडल अध्यक्ष दानापुर नगर एवं अन्य जिला पदाधिकारी उपस्थित रहें ।एवँ।
पटना ग्रामीण युवा मोर्चा |
सभी ने 12 जनवरी दिन मंगलवार को मोटरसाइकिल जुलूस निकालने की निर्णय लिए और इस जुलूस में शामिल होने के लिए तत्पर रहने की बातें सभी कार्यकर्ताओं से कही गई।
📝Report:Arvind kumar
ब्रेकिंग ख़बर: चिकित्सा जगत में शोक की लहर
शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर उत्पल कांत सिंह ।की निधन।
0 Comments
Thanks to comment