breaking news patna bihar
मसौढ़ी ख़बर पुनपुन express news
Adhar update kendra punpun
पुनपुन पटना मसौढ़ी
----------------------------------------------------------
(मसौढ़ी )पुंनपुन प्रखण्ड स्तर में मात्र एक आधार केंद होने की वजह से रोजाना कार्यदिवस में लगती लम्बी लम्बी कतार लोग घण्टो बिताकर एव अपने छोटे छोटे बच्चों को लेकर दिन बिता दिया करते है ,ज्यादातर महिलाएं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है ।कभी कभी कुछ लोगो के साथ ऐसे ही समय बीत जाते है कतार में लगे लगे और फिर समय बीत जाने के बाद अगले दिन फिर से वही काम ,ज्यादातर लोग आधार में त्रुटि सुधार तो वहीं कुछ छोटे छोटे बच्चे को नया आधार पंजीकरण कराने के लिए आते हैं लोग ।
अगर ऑनलाइन सुविधा सभी साइबर कैफे एव csc सेंटर को फिर से उपलब्ध हो जाये तो लोग आधार कार्ड में त्रुटि सुधार कराने में आसानी होगी और समय की बचत होगी।।
।पुंनपुन आधार सेंटर में कई महीनों से लोग लम्बी लम्बी कतार लगने को है मजबूर ।
आधार सुधार एवँ पंजीकरण के लिए कतार में लगे लोग |
जो महिलाएं छोटे छोटे बच्चे लेकर आते है उन्हें काफी कठिनाई होती है ,बच्चे भूख प्यास के मारे रोने लगते है जिससे लाइन में लगे महिलाओं एवँ बुजुर्गों को ज्यादा दिक्कत होती है।
वहीँ दूसरी ओर एक और परेशानी हैं मोबाइल नम्बर अपडेट का
जहाँ जीयो (jio number not update adhar )का नम्बर आधार में अपडेट नही किया जाता है ।
अगर किसी के पास मात्र जिओ का नम्बर हो तो क्या करें और अपडेट भी करना हो तो ,यही है सब हो रहा है लोगो के साथ समस्या।
अपनी विचार comment box में दें।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की अपडेट जानें|
0 Comments
Thanks to comment