पटना पहुँच चुके है covid 19वैक्सीन जाने कौन कौन थे मौजूद ।

 breaking  news      patna  bihar

मसौढ़ी   ख़बर   पुनपुन express  news


 पटना पहुंच चुकी है  साढ़े पांच लाख कोरोना वैक्सीन


Punpun xpress न्यूज़)देशभर में होने वाले कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर बिहार के लिए भी बड़ी खबर है. दरअसल भारत सरकार  मंगलवार से ही कई राज्यों को कोरोना की वैक्सीन मुहैया कराई जानी है. इसके तहत बिहार को भी पहली खेप मंगलवार को ही मिलेगी. पहले कोरोना वैक्सीन की ये खेप कोलकाता रीजनल सेंटर भी जानी थी लेकिन अब प्रोग्राम में सुधार कर दिया गया है इसके तहत बिहार में कोरोना वैक्सीन की पहली खेप दोपहर में पहुंची।

यह खेप स्पाइसजेट कि विमान से पहुंची है जो कि सीधे पुणे से सिरम इंस्टीट्यूट से वैक्सीन को लेकर पटना आई है पटना आने वाली इस पहली फ्लाइट से साढे पांच लाख कोरोना के वैक्सीन आये . इसको लेकर पटना एयरपोर्ट को अलर्ट जारी कर दिया गया था . पटना एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट (spicejet)की एसजी 757 विमान वैक्सीन लेकर आएगी जहां से सीधे इसे एनएमसीएच स्थित स्टेट सेंटर में स्टोर किया जाएगा.



इसको लेकर सीरम इंस्टीच्यूट की तरफ से एक्सेल सीट बिहार सरकार को भी उपलब्ध करा दिया गया है. दरअसल पहले वैक्सीन की खेप कोलकाता होकर आने वाली थी लेकिन अब यह सीधे तौर पर पटना पहुंच रही है. पटना एयरपोर्ट पर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे स्वास्थय मंत्री मंगल पांडे एवँ अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे जबकि कोरोना वैक्सीन की दूसरी खेप कल पहुंचेगी..


Post a Comment

0 Comments