बिहार पटना :ख़बर
पटना मसौढ़ी पुनपुन आस पास punpun xpress news NH83 सड़क पटना गया डोभी कई महीनों से धंसी है सड़क
पुनपुन आस पास ख़बर
पटना-गया डोभी सडक मार्ग (NH83) स्थित पुनपुन प्रखंड के डुमरी से लेकर पुनपुन स्टेशन के बीच का हाल ऐसा है एक जगह पर जहाँ कब क्या हो जाये कहा नही जा सकता अगर वाहन चालक ध्यान न दे तो ।
दुर्घटना की आशंका व्याप्त है। डुमरी ओवरब्रीज से पुनपुन स्टेशन के बीच NH-83 का सड़क ऊपर तस्वीर में दिख रहे सड़क बीते कई माह से धंसा पडा है. लेकिन अबतक इसे दुरूस्त करने का कोई सकारात्मक प्रयास नहीं होने से बडी दुर्घटना की न्योता देना बात हो सकती है।
विस्तार से जाने ⬇
पुनपुन स्टेशन और डुमरी के बीच विस्तार से बताया जाए तो रेलवे 36 पुल और 24 पुल के बीच सड़क मार्ग के पानी भड़े तरफ सड़क काफी धंस चुका है जिससे चालक अपनी गति से आते समय कुछ असंतुलित हो जाते है ।अचानक ब्रेक और गढ़े का सामना हो जाते है जिससे दुर्घटना का डर बना रहता है।
सड़क धंसी हुई |
गौरतलब है कि पटना से गया जाने व आने के लिए यह मार्ग दूरी के हिसाब से भी कम माना जाता है. इस मार्ग से चौबीसों घंटे रोज सैकडों छोटे बडे वाहन गुजरते हैं. रात में तो यह और भी किसी हादसे के लिए खतरा बना हुआ है. पूर्व में भी कई बार सडक धंस जाने से वाहन दुर्घटना हो चुकी है. बावजूद इसे दुरूस्त करने का अबतक कोई प्रयास नहीं किया जा सका है और वाहन चालक जान हथेली पर लेकर इस मार्ग पर वाहन चलाने को मजबूर हैं.
वाहन चालक जान हंथेली पर रख करते हैं अपनी गाड़ी पार ,थोड़ी लापरवाही हो सकती भारी ।
मिली जानकारी के अनुसार इस मार्ग से कई अधिकारी गुजरते हैं। वहीँ कई बार लोगों ने इसकी शिकायत अधिकारीयों से की है. इसके बावजूद अभीतक कोईठोस कदम नहीं उठाया गया है. जिससे लोग बड़े हादसे से डर की आशंका जताई है।
📝Report:Arvind kumar
0 Comments
Thanks to comment