दिल्ली बिहार पटना ख़बर बस सेवा
पटना से नोयडा Noida to patna bus
आप नोएडा में रहते हैं
राजधानी पटना आना चाहते हैं तो
और राजधानी पटना आना चाहते हैतो आपको अब ट्रेन का सहारा नहीं लेना पड़ेगा आपको नोएडा से सीधी बस सेवा राजधानी पटना के लिए शुरू कर दी गई है नोएडा से पटना तक सीधी एसी जनरथ बस सेवा की शुरुआत की गई है. इसके लिए आपको गाजियाबाद के कौशांबी बस डिपो जाना होगा. यहां से आपकों जनरथ फुल ऐसी बस आपको मिल जाएगी. वहीं इसकी किराया बहुत ही किफायती रखी गई है जो की खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि कौशांबी से पटना तक का किराया दो हजार 30 रुपये निर्धारित किया गया है. बस कौशांबी से शाम के करीब 5:00 बजे खुलेगी
और नोएडा डिपो पर इसके पहुंचने का समय शाम 5.40 रखा गया है. अगले दिन शाम चार बजे बस पटना पहुंच जाएगी. वहीं वापसी में बस पटना से सुबह आठ बजे चलेगी और अगले दिन सुबह सात बजे कौशांबी डिपो पहुंचेगी । सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि कौशांबी और साहिबाबाद डिपो की लखनऊ, कानपुर और प्रयागराज के लिए भी नोएडा होकर बस निकलती है।
0 Comments
Thanks to comment