मसौढ़ी अनुमंडलीय अस्पताल में समस्याओं लेकर बैठक की रोगी कल्याण समिति ने।

रोगी कल्याण समिति की बैठक की गई मसौढ़ी में।

Punpun xpress news  मसौढ़ी पुंनपुन पटना आस पास की ख़बर ब्रेकिंग खबरें   

Masaurhi  patna  

 (पटना-मसौढ़ी)अनुमंडल अस्पताल मसौढ़ी में रोगी कल्याण समिति की बैठक इसके उपाधीक्षक सह अध्यक्ष डॉक्टर संगीता रानी की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें अस्पताल से जुड़े विभिन्न प्रकार के क्रियाकलापों व विकास से संबंधित बातों की समीक्षा करते हुए

समस्याओं को लेकर चर्चा करते हुए 

हुए कुछ महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किये गये जो निम्नांकित हैं - अस्पताल में ऑपरेशन हेतु एक मुर्च्छक चिकित्सक की मांग विभाग से करना, साथ ही अस्पताल में जनहित को देखते हुए नए अल्ट्रासाउंड संचालन हेतु विभाग से मांग करना, अस्पताल परिसर में समुचित प्रकाश हेतु नगर परिषद मसौढ़ी से  स्ट्रीट लाइट लगाने का आग्रह करना, अस्पताल परिसर में बागवानी शुरू

स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों ने लिए निर्णय

करवाना, अस्पताल में नई एक्स रे मशीन स्थापित होने के उपरांत पूर्व के वैकल्पिक प्राइवेट व्यवस्था को समाप्त करना एवं रोगी कल्याण समिति द्वारा पिछले साल का अर्जित राशि व जनहित में किए गए खर्च के विवरण से सदस्यों को अवगत कराना । बैठक में शामिल नगर परिषद के मुख्य पार्षद रानी सिंह ने अस्पताल परिसर में शीघ्र ही लाइट की व्यवस्था कराने का आश्वासन दिए । बैठक में अन्य प्रमुख सदस्यों में  डाॅक्टर नलिनी सिन्हा, विश्वरंजन, बिंदा प्रसाद, राकेश कुमार मुखिया, गायत्री कुमारी, अतुल कुमार इत्यादि लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments