जनसंख्या समाधान फाउंडेशन पटना ग्रामीण की बैठक मसौढ़ी में हुई।।

 Punpun xpress news  मसौढ़ी पुंनपुन पटना आस पास की ख़बर ब्रेकिंग खबरें   

Masaurhi  patna  bihar  


Population Solution Foundation Patna Rural.

पटना: मसौढ़ी -जनसंख्या समाधान फाउन्डेशन पटना ग्रामीण द्वारा दिल्ली सेन्ट्रल पब्लिक स्कुल  मसौढी के प्रांगण मे मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष कुन्दन कुमार शर्मा  ने 


बढती भारत के जनसंख्या पर चिंता जाहिर करते  हुआ कहा की आजाद भारत के वाद देश के सिमा का रेखाकंन,भुभाग, पूर्वत है। 

संसाधन भी समित है। जनसंख्या साजिशन वृद्धि दर और घुसपैठ बंगला देशी रोहगिया से देश के अर्थ व्यवस्था विकाश के गति मे अवरोधक बना हुआ है। 

शिक्षा,स्वास्थ,रोजगार पर हावी होता विकाश के गति मे किल बना हुआ है। 

इसे जनसंख्या नियतंत्र जैसे संसद को सख्त कानून लागु करना ही होगा।

किसी भी सरकार का पंचबर्षिय योजना 


जब तक सफलता विफलता मे परिवर्तित करेगा तब तक यह कानून आ नही  जाता है। वही प्रांन्त के सह संयोजक सिमान्त पटेल ने काहा की देश मे लव जिहाद धर्म परिवर्तन,जनसंख्या मे विद्धि देश के कमजोर करने का नया तरिका है। 

वही भाजपा नेता नीरज कुमार ने कहा की देश के वर्तमान नेतृत्व जनसंख्या नियतंत्र कानून बनाये यह जनमानस की माँग है। कार्यकर्म के अध्यक्षता करते गौरव कुमार ने कहा जनसंख्या समाधान फाउन्डेशन पटना ग्रामीण संघर्ष के हर राह पर साथ खड़ा रहेगा 
धन्यवाद ज्ञापन अभिमन्यु पटेल ने किया एवम इस कार्यक्रम में रामजीवन मंडल अध्यक्ष राकेश यादव,विनय प्रताप,सुशील शर्मा,अनीश जी मगही कवि अवधेश जी,राहुल भारद्वाज एवँ पटना ग्रामीण के सभी जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

------------------------------------------------------

Breaking:किसानों पर हुए बर्बर दमन को लेकर जगह जगह किये गए किसान संगठनो द्वारा चक्का जाम।तीनो कानून वापस नही लेगी सरकार तो आंदोलन जारी रखने का दिया सन्देश।

Post a Comment

0 Comments