Punpun xpress news मसौढ़ी पुंनपुन पटना आस पास की ख़बर ब्रेकिंग खबरें
बिहार न्यूज़ अपडेट
मसौढ़ी पुनपुन आस-पास ख़बर पटना बिहार
पूर्व मध्य रेल (ECR)
8 मार्च से होगी परिचालन शुरू (पुनपुन एक्सप्रेस न्यूज़) की ख़बर पढ़े और शेयर करें।
मेमू ट्रेन की तस्वीर ,प्रतिमात्मक तस्वीरे |
यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेल द्वारा 8 मार्च से अगली आदेश तक 13 जोड़ी मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। प्रतिदिन पटना जंक्शन से गया (तीन जोड़ी), जसीडीह, बरौनी, इस्लामपुर के मध्य एक-एक जोड़ी तथा पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से बक्सर एवं पटना के लिए एक-एक जोड़ी ट्रेनें चलाई जाएंगी। इसके अलावा राजगीर से फतुहा एवं दानापुर के लिए एक-एक जोड़ी एवं समस्तीपुर से सहरसा; सोनपुर से छपरा तथा दानापुर से रघुनाथपुर के लिए एक-एक जोड़ी मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।
ट्रेन की किराया में कुछ इजाफा किया गया है ,covid19 की वजह भीड़ कम करने के उद्देश्य से ,पूर्व मध्य रेल
कोविड-19 को देखते हुए इस मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का किराया मेल/एक्सप्रेस (अनारक्षित) के समतुल्य रखा गया है ताकि ट्रेन में अतिरिक्त भीड़ ना हो और कोविड मानकों का अनुपालन सुनिश्चित किया जा सके। इन 13 जोड़ी मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों के शेड्यूल इस प्रकार है।
प्रतिमात्मक तस्वीर |
03203/03204 पटना-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-पटना मेमू: 03204 पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-पटना मेमू स्पेशल पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से 08.15 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए 16.50 बजे पटना जं. पहुंचेगी। 03203 पटना-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन मेमू स्पेशल पटना जंक्शन से प्रतिदिन 12.35 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 20.30 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचेगी।03207/03208 बक्सर-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-बक्सर मेमू: 03207 बक्सर-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन मेमू स्पेशल बक्सर से 04.30 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 07.45 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचेगी। यहां से वापसी में 03208 पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-बक्सर मेमू पैसेंजर स्पेशल पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से 20.45 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 23.40 बजे बक्सर पहुंचेगी।03223/03224 फतुहा-राजगीर-फतुहा मेमू: 03223 राजगीर-फतुहा मेमू स्पेशल राजगीर से 06.30 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 09.40 बजे फतुहा पहुंचेगी। यहां से वापसी में 03224 फतुहा-राजगीर मेमू पैसेंजर स्पेशल फतुहा से 17.20 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 20.20 बजे राजगीर पहुंचेगी।03231/03232 दानापुर-राजगीर-दानापुर मेमू: 03231 राजगीर-दानापुर मेमू स्पेशल राजगीर से 05.25 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 09.45 बजे दानापुर पहुंचेगी । यहां से वापसी में 03232 दानापुर-राजगीर मेमू पैसेंजर स्पेशल दानापुर से 18.20 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 22.35 बजे राजगीर पहुंचेगी।
पटना गया रेलखंड पर इस समय
03263/03264 पटना-गया-पटना मेमू: 03264 गया-पटना मेमू स्पेशल गया से 05.45 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 08.35 बजे पटना पहुंचेगी। यहां से वापसी में 03263 पटना-गया मेमू पैसेंजर स्पेशल पटना से 22.00 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 00.45 बजे गया पहुंचेगी।03265/03266 पटना-जसीडीह-पटना मेमू: 03266 पटना-जसीडीह मेमू स्पेशल पटना से 08.55 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 16.10 बजे जसीडीह पहुंचेगी। यहां से वापसी में 03265 जसीडीह-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल जसीडीह से 16.25 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 00.30 बजे पटना पहुंचेगी।
पटना -गया रूट पर इस समय मे चलेगी ये ट्रेनें।
03269/03270 पटना-गया-पटना मेमू: 03270 गया-पटना मेमू स्पेशल गया से 11.15 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 14.00 बजे पटना पहुंचेगी। यहा़ं से वापसी में 03269 पटना-गया मेमू पैसेंजर स्पेशल पटना से 14.30 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 17.16 बजे गया पहुंचेगी।03275/03276 पटना-गया-पटना मेमू: 03275 पटना-गया मेमू पैसेंजर स्पेशल पटना से 09.15 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 12.00 बजे गया पहुंचेगी। यहां से वापसी में 03276 गया-पटना मेमू स्पेशल गया से 12.45 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 15.45 बजे पटना पहुंचेगी।03283/03284 पटना-बरौनी-पटना मेमू: 03284 पटना-बरौनी मेमू पैसेंजर स्पेशल पटना से 08.40 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 13.25 बजे बरौनी जंक्शन पहुंचेगी। यहां से वापसी में 03283 बरौनी जंक्शन-पटना मेमू स्पेशल बरौनी से 14.55 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 19.20 बजे पटना पहुंचेगी।03271/03272 पटना-इस्मलापुर-पटना मेमू: 03271 इसलामपुर-पटना मेमू स्पेशल इस्मलापुर से 06.30 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 09.25 बजे पटना पहुंचेगी। यहां से वापसी में 03272 पटना-इस्मलापुर मेमू पैसेंजर स्पेशल पटना से 20.15 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 23.05 बजे इस्मलापुर पहुंचेगी।05243/05244 समस्तीपुर-सहरसा-समस्तीपुर मेमू: 05244 समस्तीपुर -सहरसा मेमू स्पेशल समस्तीपुर से 07.35 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 12.05 बजे सहरसा पहुंचेगी। यहां से वापसी में 05243 सहरसा-समस्तीपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल सहरसा से 15.55 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 19.41 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी।05245/05246 सोनपुर-छपरा-सोनपुर मेमू: 05245 सोनपुर-छपरा मेमू स्पेशल सोनपुर से 15.30 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 17.30 बजे छपरा पहुंचेगी। यहां से वापसी में 05246 छपरा-सोनपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल छपरा से 17.50 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 20.40 बजे सोनपुर पहुंचेगी।03277/03278 दानापुर-रघुनाथपुर-पटना मेमू: 03277 दानापुर- रघुनाथपुर मेमू स्पेशल दानापुर से 10.10 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 13.10 बजे रघुनाथपुर पहुंचेगी। यहां से वापसी में 03278 रघुनाथपुर-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल रघुनाथपुर से 16.15 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 19.45 बजे पटना पहुंचेगी।
Breaking news :रूपेश हत्याकांड में सीबीआई जांच की मांग हुई।
0 Comments
Thanks to comment