Punpun xpress news मसौढ़ी पुंनपुन पटना आस पास की ख़बर ब्रेकिंग खबरें
बिहाबिहार न्यूज़ अपडेट
लॉकडाउन के एक लम्बे इंतजार के बाद सम्पतचक स्थित फंटेशिया आइलैंड वाटर पार्क फिर से खोला गया है। लोगों मे पहले से ज्यादा उत्साह दिख रहा है, लोग मित्र परिवार के साथ आते हुए देखे जा सकते है। वाटर पार्क मैनेजमेंट की और से कोरोना गाइडलाइन्स का पूरी तरह पालन किया जा रहा है, एंट्री पे थर्मल स्कैनिंग से लेकर सैनिटाइजेशन समुचित व्यवस्था की गयी है. प्रमुख व्यवस्थापक मनीष कुमार ने बताया की पूरा स्टाफ और मैनेजमेंट हर तरह की सावधानी बरटते हुए आने वालो की पूरी सुविधा का ख्याल रख रहे है
मनीष कुमार ने बताया की वाटर पार्क पूर्ण रूप से सुरक्षित और तैयार है अपने विजिटर्स के लिए. यहाँ समय समय पर सैनिटाइजेशन भी किया जाता है. हालांकि सुविधाओं की बढ़ोतरी के उपरांत भी टिकट की कीमतों मे किसी तरह की कोई बढ़ोतरी नहीं की गयी है टिकट काउंटर पर भी भीड़ ना हो उसकी समुचित व्यवस्था की गयी है।
0 Comments
Thanks to comment