पुनपुन प्रखण्ड में विधुत विभाग की तरफ से लगा शिविर सुधार एवँ त्रुटि।

 Punpun xpress news  मसौढ़ी पुंनपुन पटना आस पास की ख़बर ब्रेकिंग खबरें

बिहार  न्यूज़ अपडेट   

मसौढ़ी     पुनपुन    आस-पास   ख़बर     पटना बिहार

रिपोर्ट-Arvind kumar

बिजली विभाग मसौढ़ी की ओर से पुनपुन प्रखण्ड में जूनियर इंजीनियर विकास कुमार कनोजिया की नेतृत्व में लगाई गई।

लोगों की निष्पादन करते हुए अधिकारी

पुनपुन प्रखण्ड में शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 25 उपभोक्ताओं को  मौके पर त्रुटि एव बिल सबंधी का निष्पादन किया गया जिसमें ,तुल्सीचक ,परसा, डुमरी,सकरैचा,बेतौरा ,पुंनपुन,जाहिद पुर पोठही एव आस पास के लोगों ने मौके आकर बिल सबंधी सुधार किया और मौके पर कुछ लोगो ने पैसे भी जमा किया ,लगभग 1लाख रुपये तक की राशि लोगों द्वारा जमा  की गई है ,



मौके पर पुनपुन में विकाश कुमार  JE ,जिसमे लाइन मैन-शंकर कुमार,सुमन कुमार,मीटर रीडर विकास कुमार ,पिंकी कुमारी सन्देश वाहकर ,राहुल कुमार,एवँ अन्य लोग 

मौजूद रहे ।


Post a Comment

0 Comments