बिहार दिवस सप्ताह एवँ शहीदी दिवस पर मसौढ़ी में कई कार्यक्रम हुए।

 Punpun xpress news  मसौढ़ी पुंनपुन पटना आस पास की ख़बर ब्रेकिंग खबरें

बिहार  न्यूज़ अपडेट   

मसौढ़ी     पुनपुन    आस-पास   ख़बर     पटना बिहार


 

  मसौढ़ी क्षेत्र:बिहार दिवस सप्ताह एवं 23 मार्च शहीदी दिवस के पावन अवसर पर  


कृष्णा गुरुकुल स्कूल परिवार द्वारा कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन कियें गये । कार्यक्रम का शुभारंभ सरदार भगत सिंह के प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद किया गया। "वीर शहीद अमर रहें" तथा "जब तक सूरज चांद रहेगा::वीर शहीदों का नाम रहेगा" के नारे लगाकर सभी लोगों ने शहीदों को सादर श्रद्धांजलि अर्पित कि। इस अवसर पर सरदार भगत सिंह के साथ-साथ सुखदेव और राजगुरु जी को भी नमन-स्मरण कियें। कार्यक्रम के दूसरे चरण में गीत-संगीत-नृत्य और संगोष्ठी का 

शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यर्पण करते हुए विश्वरंजन जी ।

आयोजन किया गया। इसकी शुरूआत राष्ट्रगान व बिहार गीत के साथ किया गया। फिर बच्चों ने एक से बढ़कर एक बेहतरीन कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इसके साथ ही बिहार के प्राचीन गरिमा से लेकर आधुनिक बिहार के गौरवशाली इतिहास पर वक्ताओं ने प्रकाश डालते हुए बिहार की उन्नति प्रगति के लिए सभी को अपना कार्य ईमानदारी और लगन के साथ करने पर जोर दिये । कार्यक्रम में होली के भी गीत पर बच्चों ने जमकर ठूमके लगायें और सभी को होली की शुभकामनायें दिये। कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के निदेशक विश्वरंजन ने और संचालक मुस्कान कुमारी ने की। अन्य उपस्थित प्रमुख 



लोगों में कांति देवी, सोनी कुमारी, शालिनी कुमारी, कुन्दन कुमार, बिल्लू राजा, एस एस मणि, विनेश चौधरी, सुभाष सिंह, मोतीलाल सिंह, प्रशांत कुमार, शिखा स्वरूप, पूजा कुमारी, प्रिया रानी, राहुल भारद्वाज, संजय पासवान, पी के भारती, अमृत आनन्द, सुजीत कुमार, टुनटुन शर्मा, आर के सम्राट, राहुल अग्रवाल, अनिश कुमार, विवेक, अभय रंजन, दीपू कुमार, शिवम, निधि कुमारी, महिपाल कुमार, हर्षित राज, खुशी कुमारी, खुशबू, शीतल, सुनिधि, पंक्ति, सचिन, हर्ष सहित बहुत से बच्चे, अभिभावक और कला प्रेमी लोग उपस्थित रहे।


ब्रेकिंग ख़बर 

विधानसभा में धका मुकि से विधायक हुए लहूलुहान ।विपक्ष के तरफ से विधानसभा का घेराव किया गया था ,कानून को लेकर ।

Post a Comment

0 Comments