खुद की शादी की कार्ड देने जा रहे 22 वर्षीय युवक की सड़क हादसे में मृत्यु

 Punpun xpress news  मसौढ़ी पुंनपुन पटना आस पास की ख़बर ब्रेकिंग 

बिहार  न्यूज़ अपडेट   

Health   covid19    दर्दनाक हादसा पुनपुन प्रखण्ड के पिपरा थाना क्षेत्र के नेमा और पुरैनिया गांव के पास मोटरसाइकिल सवार की अज्ञात वाहन ने मारी ठोकर मौके पर हुई मौत।


खुद की शादी की कार्ड देने बिहटा जाने के दौरान 

SH78 बिहटा -सरमेरा पथ  नेमा के पास सुर्घटना का शिकार ग्राम जट डुमरी ग्रामवासी प्रमोद केशरी के पुत्र 22 वर्षीय राहुल कुमार अपने ही शादी की कार्ड देने मौसी की घर विहटा जाने के दौरान सड़क दुर्घटना का शिकार होगया ,सूचना पाकर पिपरा थाने की पुलिस पहुंची और पटना PMCH भेज दिया ,

वहीँ परिजन का कहना था कि बिना परिवार को सूचना दिए ही पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।


Post a Comment

0 Comments