मसौढ़ी एवँ पुनपुन के अस्पतालों में औचक निरीक्षण करने पहुंचे सांसद रामकृपाल यादव

 Punpun xpress news  मसौढ़ी पुंनपुन पटना आस पास की ख़बर ब्रेकिंग 


बिहार  न्यूज़ अपडेट   

Health   covid19     पाटलिपुत्र विधानसभा क्षेत्र

पुनपुन मसौढ़ी स्वास्थ्य केंद्र    का हाल देखकर गुस्से में हुए सांसद   मसौढ़ी में 100 बेड वाले में मात्र एक डॉक्टर 3 एनम ।

(मसौढ़ी पुनपुन एक्सप्रेस न्यूज़)

मसौढ़ी में अस्पतालों एवँ  प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र का लचर व्यवस्था देखकर सांसद रामकृपाल यादव भड़क गए जहाँ 100 बेड है वहाँ मात्र एक डॉक्टर तो वहीँ तीन एएनएम 

अस्पताल में कहा जाए तो एक भी मरीज नही ।मौके पर भाजपा के राकेश कुमार,

महामंत्री विनोद यादव,कारू शर्मा,अमित यादव


अभिषेक कुमार ,विश्वनाथ केशरी एव अन्य लोग भी रहे मौजूद । उधर पुंनपुन में भी स्वस्थ्य केंद्र पहुंचे निरक्षण करने।


पाटलिपुत्रसंसदीय क्षेत्र के  पुनपुन प्राथमिक 


स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण करने पहुंचे सांसद
 सह पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव, साथ मे अंचला अधिकारी इंद्राणी कुमारी ने की पुनपुन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण जो कमी दिखी उसे जल्द से जल्द पूरा करने की बात कही गई स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डॉक्टर अमीरचंद से टीकाकरण की स्थिति की जानकारी ली गई। वहीं, लोगों से बिना देर टीका लगवाने की अपील की।एवं सिवील सर्जन से बात कर ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन उपलब्द कराने को कहा।मौौके पर साथ मे पुनपुन वीडियो शैलेश कुमार केशरी,एवं

अंचलाधिकारी इंद्राणी कुमारी 
,और पुनपुन मुखीया सतगुरू प्रसाद ,प्रखण्ड अध्यक्ष सिन्टु कुमार,युवा मोर्चा जिला मंत्री सन्नी कुमार यादव ,प्रदेश कार्य समीती सदस्य निरज गुप्ता, जिला परिषद जगदिश रजक,एवं कई स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

गर्मी के मौसम आते ही खेत एवँ खलिहानों में अगलगी की शिकायत बढ़ी।

मसौढ़ी में जदयू कार्यालय का उदघाटन हुआ स्टेशन रोड मसौढ़ी।






Post a Comment

0 Comments