Punpun xpress news मसौढ़ी पुंनपुन पटना आस पास की ख़बर ब्रेकिंग
बिहार न्यूज़ अपडेट मसौढ़ी
Health covid19 अदौलीचक गाँव के पास रह रहे एक झोपड़ीनुमा घर मे एकही परिवार के चार बच्चों की झुलसकर मौत पुंनपुन के पास की घटना
ब्रेकिंग न्यूज़ मसौढ़ी पुंनपुन आस पास
रिपोर्ट-अरविंद कुमार
पटना:मसौढ़ी अनुमंडल के पुनपुन थाना क्षेत्र के अलाउदीनच के पास फुस की झोपड़ी में अचानक आग लगने से झोपड़ी में रहे चार बच्चों की
पीड़ित परिवार को चेक देते विधायक एवँ अंचलाधिकारी |
जलकर मौत हो गयी जबकि अगलगी में पूरा घर जलकर खाक हो गया, मृतको में 12 साल की डॉली 8 साल की राखी 6 साल की आरती और 4 वर्ष के अंकित कुमार शामिल हैं । इस दर्दनाक घटना कि जानकारी मिलने पर सैंकड़ो ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी । वही परिवारजनों का रो रो कर बुरा हाल होने लगा । दरअसल मृतक बच्चो के पिता छोटू पासवान मजदूरी करने पटना चले गये तब मां लक्ष्मी देवी फुस की झोपड़ी में चार बच्चों को छोड़ कर खेत मे गेंहू की फसल काटने चली गई इस बीच अगलगी की घटना घटी अगलगी में मृतकों के परिवार को चार चार लाख मुआवजा छह माह का राशन और मकान के लिए जमीन उपलब्ध कराने की घोषणा की है।घटना की जानकारी मिलने पर पहुंचे क्षेत्रीय माले विधायक गोपाल रविदास ने दुख जताया और घटना को भयानक मंजर बताया और पीड़ित परिवार के प्रति गहरी सवेंदनये प्रकट की
रोते बिलखते परिजन |
ग्रामीणों ने बताया कि आग लगने पर पछुआ हवा की वजह से देखते ही देखते पूरे फुस की झोपड़ी को आग की लपटों में घेर लिया। इस बीच छोटे
छोटे बच्चों ने जब झोपड़ी से बाहर निकलना चाहा तो घर का दरवाजा बंद रहने से बाहर नही निकल पाए और चारों मासूमो की जान आग में बुरी तरह जलने से हो गयी। इधर झोपड़ी में आग लगा देख ग्रामीण दौड़े और बुझाने का प्रयास में लगे तबतक आग ने विकराल रूप धारण कर पूरे घर को खाक कर दिया था। इधर आग लगने की जानकारी मिलते हि खेतो से दौड़ी मां जब वहां पहुंची तो घर के साथ ही चारों बच्चों की आग में जली हुई लाशें देख चीत्कार मार रोते हुए बेहोश हो गयी । मौके पर महिलाओं के क्रंदन और विलाप से लोगो की आंखे बरसने लगी । इस भीषण अगलगी में चार बच्चों की जलकर मौत की खबर सुनकर मौके पर विधायक गोपाल रविदास , अनुमंडल पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा, मसौढ़ी डीएसपी सोनू राय ,बीडीओ शैलेश कुमार ,समाज सेवक पंकज कुमार ,सीओ इंद्राणी कुमारी सहित पुंनपुन मुखिया सतगुरु प्रसाद ,पप्पू
चन्द्रवंसी तमाम प्रशानिक अमला और पुनपुन थाना पुलिस भी पहुंची। विधायक गोपाल रविदास ने बताया कि मृत बच्चों की मां लक्ष्मि देवी खेत मे कटनी करने गयी थी और पिता छोटू पासवान पटना मजदूरी कमाने गए थे। घर मे चूल्हा में खाना बनाने के दौरान जो आग बची रह गयी थी उसी से आग लग गई। विधायक ने बताया सरकार ने चार चार लाख मुआवजा छह माह का राशन औऱ
मृतक बच्चे |
मकान के लिए जमीन उपलब्ध कराने की घोषणा की है। अधिकारियों ने मौके पर ही चार लाख की मुआवजा राशी दिया है शेष राशि कुछ दिनों में देने का आश्वासन पीड़ित परिवार को दिया गया है
परिजनों को मुवाज़े एवँ सहायता के लिए और घटना की जानकारी लेते हुए एवँ अधिकारियों से बात करते हुए माले विधायक :गोपाल रविदास |
वहीँ परिवार में एक बच्ची की जान बची है चांदनी कुमारी जिसकी उम्र लगभग 10 वर्ष है।
वही पूरे गाँव समेत आस पास में मातम पसरा है।
अस्पताल में कितनी बेड है और ऑक्सीजन की जानकारी मिलेगी अब
वेवसाइट के जरिये bihar सरकार ने जारी की
इस पर क्लिक करें यहाँ क्लिक करें
0 Comments
Thanks to comment