पुलिया निर्माण कार्य में लगे मजदूर की मौत एक घायल।

  Punpun xpress news  मसौढ़ी पुंनपुन पटना आस पास की ख़बर ब्रेकिंग खबरें

बिहार  न्यूज़ अपडेट   

पुलिया निर्माण कार्य लगे मजदूर की मौत एक गम्भीर रूप से घायल। मौत का कारण लोहे की छड़(सरिया )गिरने से 

लोहे को काटकर मृत व्यक्ति को निकलते अन्य मजदूर


मसौढ़ी पुनपुन: पटना गया एन एच 83 के पुनपुन थाना के डुमरी हॉल्ट के सम्मनचक गांव के नजदीक बन रहे पुल निर्माण में जुटे एक मजदूर पर सरिया गिर गया जिससे मजदूर की मौत घटना स्थल पर ही हो गई,जबकि एक अन्य मजदूर गम्भीर रूप से घायल हो गया।घटना शनिवार की देर शाम की है।मृतक की पहचान  पंडारक थाना के भगवती पुर निवासी राजेश कुमार ( 32 वर्ष)के रूप में की गई है।सूचना पाकर पहुँची पुलिस ने जब शव को कब्जे में करने का प्रयास किया तो स्थानीय ग्रामीण ने हंगामा करना शुरू कर दिया।ग्रामीण मृतक के स्वजन के आने का इंतज़ार की बात कह कर शव उठने नही दिया।पुलिस घटना सथल पर मौजूद मृतक के स्वजन का इंतज़ार कर रही है।


प्राप्त जानकारी के मुताबिक डुमरी हॉल्ट के पास पटना गया सड़क पर सम्मनचक गांव के पास पुल का निर्माण कार्य चल रहा है।पुल निर्माण में 5 मजदूर कार्य कर रहे थे।इसी बीच अच्चानक पुल के नीचे कार्य कर रहे मजदूर राजेश पर सरिया गिर गया जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही गई जबकि एक अन्य मजदूर अरविंद कुमार (30 वर्ष ) की रीढ़ की हड्डी टूट गई।मजदूरों द्वारा शोर मचाने पर स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंच घायल को गम्भीर स्थिति में पीएमसीएच भेज दिया और बचाव कार्य शुरू किया।घटना स्थल पर अंधेरे रहने के कारण ग्रामीणों व पुलिस को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।


इधर पुलिस पहुंच शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया तो ग्रामीण हँगामा करने लगे।ग्रामीण मुआवजे की मांग करने लगे।इस बाबत थानेदार कुन्दन कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के स्वजन का इंतज़ार किया जा रहा है।आने के बाद आगे की कारवाई की जाएगी।

लगभग 11 बजे देर रात मृत राजेश कुमार को पुलिस अपने कब्जे में लेकर चली गई।बल प्रयोग करते हुए।

वही रविवार को इस हादसे की वजह से कार्य ठप रहा।पुलिया निर्माण का।


ब्रेकिंग ख़बर

इमारत-ए-शरिया के प्रमुख एवं रहमानी 30 के संस्थापक एवं ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव एवं बिहार विधान परिषद के पूर्व सदस्य मो० मौलाना वली रहमानी साहेब का इंतकाल से राज्य और देश के लिए बङी क्षति हुई है मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उन्हें जन्नत में अहम मकाम अता करें और उनके परिवार वालों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की ताकत दें.....




Post a Comment

0 Comments