मसौढ़ी के वीर शहीद संजय सिन्हा पर बनी फ़िल्म °चुनौती°का शुक्रवार को संध्या टाकीज में होगी प्रसारण (रिलीज) ।

 Punpun xpress news  मसौढ़ी पुंनपुन पटना आस पास की ख़बर ब्रेकिंग खबरें

बिहार  न्यूज़ अपडेट   

Masaurhi   patna bihar       Entertainment

मसौढ़ी:"चुनौती" फिल्म के मुख्य कलाकार अक्षय राज व अन्य कई


कलाकार शहीद संजय सिन्हा जी के आवास पर पहुंच कर उनके प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किए और उनके माता-पिता व धर्मपत्नी से आशीर्वाद प्राप्त किए । कल से यह "चुनौती" फिल्म मसौढ़ी के संध्या टॉकीज में लग रहा है जिसके

प्रमोशन में कल सभी फिल्म के सभी कलाकार उपस्थित रहेंगे। मसौढी के कलाप्रेमी लोग भी उपस्थित होकर कलाकारों का हौसला अफजाई करेंगे ।
इस फ़िल्म में निर्देशक और गायक अभिनेता कौन-कौन है जानें

निर्माता-निर्देशक - मंजय कुमार 
गीतकार - विनय बिहारी व पंकज प्रियदर्शी
 म्यूजिक डायरेक्टर - चेतन परदेसी 

गायक - मोहम्मद अजीज, उदित नारायण, इंदू सोनाली, पूर्णिमा, आलोक कुमार, ममता रावत, अनामिका सिंह, मोहम्मद अहसान, राधा रानी
एक्टर - अक्षय राज, प्रवीण सप्पू ,मुन्ना टाइगर, बसंत कुमार इत्यादि
एक्ट्रेस - निशा सिंह, भावना शर्मा, आशिका ,पलक पोखरे, काजल, बबली इत्यादी कलाकार एवँ अन्य सहायक इस फ़िल्म में अहम भूमिका निभाई है।


 ज्ञात हो कि इस "चुनौती" फिल्म में शहीद संजय सिन्हा जी को पिता के रूप में दिखाया गया है जिन के तीन बच्चे काफी संघर्ष करके आगे बढ़ते हैं। यह पूर्ण रूप से सामाजिक और पारिवारिक फिल्म है जिसे पूरे परिवार के साथ देखा जा सकते हैं । आज के इस कार्यक्रम में कई सामाजिक लोग भी सम्मिलित हुए। इनमें प्रमुख रूप से सोशल वर्कर व लीडर नवल भारती, समाजसेवी उज्जवल जी,

भारतीय रेड क्राॅस सोसाइटी के प्रभारी विश्वरंजन जी, देवराज मुन्ना जी, अरविंद चन्द्रवंशी और नीरज कुमार, जादूगर आर के सम्राट, अमृत आनन्द, विवेक आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

ब्रेकिंग न्यूज़  मसौढ़ी में प्राइवेट स्कूल संघ ने की अपनी मांगों को लेकर निकाली रैली ।इस पर click करें और ख़बर जाने अधिक

Post a Comment

0 Comments