धनरूआ -पभेड़ी मोड़ पावर ग्रिड रहे 2घण्टे बन्द

 Punpun xpress news  मसौढ़ी पुंनपुन पटना आस पास की ख़बर ब्रेकिंग 

बिहार  न्यूज़ अपडेट   

Health   covid19       पुनः तुरन्त ट्रांसफरमर  जलने से ग्रामीण हुए आक्रोशित पावरग्रिड में जाकर किया हो हल्ला।


(मसौढ़ी:धनरूआ)

पभेडी मोड पावर ग्रिड रहा 2 घंटा बंद



 जानकारी के अनुसार बता दें कि पभेडी मोड़ पर 200 सौ kg  का ट्रांसफॉर्मर था जिसे पिछले कुछ दिन पहले जल गया था इसके बाद में 100 केवी का ट्रांसफार्मर लगाया गया था जो आज 2:00 बजे तक दिन मे जल गया ग्रामीणों ने पभेडी मोर पावर  ग्रिड में आकर नारेबाजी लगाने लगे और पावर  ग्रिड का मुख्य गेट को बंद कर उसमें जो सभी जगह लाइन संचालित होता था  फिटर को सभी  को बंद कर दिए लगभग 2 घंटे वाद पुलिस बल मोके   पर आकार से  पुनः लाइन  चालू कराया गया । निराला जी लाइन एसडीओ सार्थक प्रयास से यह मामला दुरुस्त हुआ और निराला जी आश्वासन दिया कि कल से परसों तक वहां पर जल्द से जल्द ट्रांसफार्मरचालू कर दिया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments