पुलिस टीम पर हमला ,शराब की छापेमारी के दौरान टड़वा मुसहरी के पास कई पुलिसकर्मियों हुए चोटिल छीनी गई रायफल हुई बरामद।

 Punpun xpress news  मसौढ़ी पुंनपुन पटना आस पास की ख़बर ब्रेकिंग 

बिहार  न्यूज़ अपडेट   

Health   covid19       फुलवारी सरीफ क्षेत्र परसा बाजार थाना :सलाललपुर तँडवा की घटना पुलिस टीम पर हमला रायफल छीन लिया साथ ही जख्मी हुए पुलिसकर्मी ।

आज यानी 15 जून को दोपहर में छीनी गई रायफल हुआ बरामद  ,पूरा इलाका पुलिस छावनी में हो गई थी तपदिल ।

(पुनपुन एक्सप्रेस न्यूज़)

बिहार    पटना    मसौढ़ी   फुलवारी   पुनपुन 


शराब तस्करों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, दरोगा समेत दो सिपाही घायल, रायफल भी लूट कर हुए थे फरार सोमवार की रात तक नही मिल सकी थी रायफल आज की गई बरामद ।



फुलवारिसरीफ:पटना से सटे परसा बाजार थाना क्षेत्र  सोमवार की शाम शराब कारोबारियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया परसा बाजार के टडवां मुसहरी


((सलालपुर और महुआबाग आस पास ))के पास पुलिस वालों को पीट-पीटकर जख्मी करते हुए पुलिस की रायफल लूट ली थी पुलिस वाहन पर पथराव कर जमकर तोड़फोड़ किया गया था इस हमले में कई पुलिसकर्मियों

ने भागकर अपनी जान बचाई थी तो  वहीं शराबियों और धंधेबाजों के हमले में एक दरोगा और दो सिपाही बुरी तरह जख्मी हो गए, जिनका इलाज निजी हॉस्पिटल में चल रहा है। पुलिस पर हमला और रायफल लूट कर फरार हो जाने की घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मुख्यालय में हड़कम्प मच गया।

सूचना मिलते ही रैपिड एक्शन फ़ोर्स के साथ सदर एएसपी, ट्रेनी डीएसपी, परसा बाजार पुनपुन थानाध्यक्ष, रामकृष्णा नगर बेऊर सहित आसपास के कई थानों की पुलिस, बीएमपी सहित भारी पुलिस फोर्स के सात टड़वा सलारपुर मुसहरी पहुंचा और पूरे गांव को घेरकर छापेमारी शुरू कर दी।इधर गांव में भारी पुलिस फ़ोर्स को आता देख सभी पुरूष भाग गये।वही गांव में 

टंडवा मुसहरी में घर छोड़कर भागे ग्रामीण पसरा सनाटा

सनाटा छा गया
इस दौरान कई महिलाओं समेत ग्रामीणों ने छापेमारी के नाम पर लोगों को पिटाई का आरोप भी लगाया है। टडवां सलारपुर मुसहरी का पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया। पुलिस टीम पुलिस रायफल बरामद करने के लिये चप्पे चप्पे को खंगालने में जुटी गयी गई  रात भर कई थानों की पुलिस को लेकर सदर एएसपी छापेमारी करते रहे लेकिन पुलिस रायफल की बरामदगी नहीं हो पाई।वहीं घायलों में परसा बाजार थाना के एएसआई विजय मांझी और दो अन्य सिपाही का इलाज कराया जा रहा है।


वहीं लोगों ने बताया कि पुलिस लगातार छापेमारी के नाम पर पैसा वसूलती है। सोमवार की देर रात पुलिस शराब कारोबारियों से पैसा वसूलने आई थी। पैसा नहीं देने के बाद पुलिस कई लोगों के घर में घुस गई और महिलाओं के साथ बदतमीजी करने लगी। पुलिस की ज्यादतियों को काफी दिनों से झेल रहे शराब कारोबारी के परिवार वाले का सब्र टूट गया। इसी से आक्रोशित लोगों ने पुलिस के साथ पथराव शुरू कर दिया।
वहीँ आज यानी मंगलवार 15 जून2021 को काफी मशक्कत के बाद छीनी गई रायफल बरामद कर ली गई है।

बिहार में अनलॉक 2 में कई छूट के साथ समय मे बदलाव 

शाम 5 की जगह 6 बजे तक व्यवसाय को छूट।



Post a Comment

0 Comments