Punpun xpress news मसौढ़ी पुंनपुन पटना आस पास की ख़बर ब्रेकिंग
बिहार न्यूज़ अपडेट
Health covid19 पुनपुन बाजार स्थित श्री सागर वस्त्रालय में शार्ट सर्किट से लगी आग लाखों की नुकसान की ख़बर।
पटना पुनपुन मसौढ़ी आस पास
मसौढी अनुमंडल अंर्तगत पुनपुन स्थानीय थाना क्षेत्र स्थित पुनपुन बाजार में श्री सागर वस्त्रालय में देर रात
शार्ट सर्किट से आग लग गई जिसमें लाखो के सामान जलकर राख हो गया। स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया लिया गया।इस अगलगी घटना में पीड़ित दुकानदार सागर शर्मा को लगभग लाखों का नुकसान हुआ। इस संदर्भ में पीड़ित परिवार ने पुनपुन थाना में आकर लिखित शिकायत दर्ज कराई।
इधर अगलगी की घटना की सूचना पाकर
सांसद रामकृपाल यादव भी पहुंचे पुनपुन
कपडे की दुकान में आग लगने की ख़बर उस वक्त पता चली जब पुनपुन थाने की गस्ती दल की गाड़ी जब उधर से गुजर रही थी तो कपड़े की दुकान से धुंए निकलते देख मौके पर पुनपुन थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह को दी थाना अध्यक्ष ने सूचना मिलते ही फौरन दमकल की गाड़ी को रवाना करवाया साथ ही पिपरा थाने में सूचना देकर 1 और दमकल की गाड़ियां मंगवाई और किसी तरह आग पर काबू पाया गया लेकिन तबतक लाखों की कपड़े एवँ फर्नीचर जल चुकी थी वहीँ दमकल की गाड़ी ने मौके पर काफी हद तक आग पर काबू पालिया गया था नही तो आस पास की अन्य दुकाने भी इस चपेट में आ जाती गनीमत ये रही कि सभी तातपर्य दिखे जिस कारण ज्यादा छति नही हुई।
वहीँ मौके पर पुनपुन अंचलाधिकारी इंद्राणी कुमारी ने भी जाकर जायजा लिया और इस शोर्ट सर्किट से लगी आग जांच की बात कही।
0 Comments
Thanks to comment