मसौढ़ी के नरहट में टीका लगाए गए तो वहीं पुनपुन में विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण किया गया।

 Punpun xpress news  मसौढ़ी पुंनपुन पटना आस पास की ख़बर ब्रेकिंग 

बिहार  न्यूज़ अपडेट   

Health   covid19       विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण किया गया जिसमें  पुनपुन में आर्यभट चेतना मंच द्वरा भी कई वृक्ष लगाए गए ।मसौढ़ी के नरहट गांव में कोरोना वैक्सीन लगाई गई जागरूकता के साथ।

मसौढ़ी   पुनपुन   ख़बर   पटना   बिहार   

कोरोना से बचाव हेतु मसौढी अनुमंडल के नरहट गांव में लगाये गये वैक्सिनेशन प्रोग्राम में गांव के सतर लोगों ने अपना वैक्सिनेशन कराये। हालांकि।


 शुरू में उस गांव के दलित टोला के लोग काफी भ्रमित थे और वैक्सिनेशन के लिये तैयार नहीं थे लेकिन फिर प्रखंड प्रमुख श्री रमाकांत रंजन किशोर जी, बी डी ओ साहब पंकज कुमार जी, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रामानुज सिंह, भारतीय रेड क्राॅस सोसाइटी के प्रभारी विश्वरंजन जी गांव में पहुंच कर लोगों को वैक्सिनेशन की महत्ता बतायें और उनके मन में व्याप्त विभिन्न प्रकार के भ्रांतियों को दूर करने का भरपूर प्रयास किये तब कहीं जाकर बीस पच्चीस लोग दलित टोला से तैयार हुए।


पहले टोला सेवक को प्यार और प्रेशर दोनों से समझायें तब देखादेखी अन्य कुछ लोगों ने भी वैक्सीन लिया । बी डी ओ साहब ने कहा कि कोविड वैक्सिनेशन को सफल बनाने के लिए पहले सरकारी सेवाओं में जुड़े सभी लोगों को अनिवार्य रूप से वैक्सिनेशन कराना होगा तभी अन्य लोगों के अन्दर जो अफवाह की वजह से भय और भ्रान्ति बन गया है वो दूर होगा । वीडियो  ने गांव के लोगों से उन्हें सरकारी योजनाओं से मिलने वाले लाभ के संबंध में भी जानकारी लिये । इस अवसर पर भारतीय रेड क्राॅस सोसाइटी के तरफ से ग्रामीण लोगों में मास्क वितरण भी किया गया । गांव के युवाओं ने काफी बढ चढकर सहयोग किये । इनमें मुख्य रूप से गुड्डू सिंह, नवीन कुमार, विशाल कुमार, मुन्ना सिंह, राजू कुमार, रिषभ कुमार, डिम्पल, विक्की, अमित कुमार, नीतीश कुमार, अमितेश कुमार बबलू आदि का योगदान सराहणीय है ।

पुनपुन की खबरें पढ़े 

विश्व पर्यावरण दिवस पर समाज सेवकों ने धरती को हरियाली रखने लिया संकल्प और दूसरों को भी जागरूक करते हुए फलदार पौधे लगाए।


पुनपुन क्षेत्र के कल्याणपुर पंचायत के मुखिया सह आर्यभट्ट चेतना मंच के संयोजक :-अशोक कुमार यादव ने विश्व पर्यावरण दिवस पर बाजितपुर एवं आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों में लगाये फलदार वृक्ष।











अन्य ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें

Punpun express न्यूज़ के साथ 


Post a Comment

0 Comments