धनरूआ प्रखंड के वीर पंचायत में महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन

 Punpun xpress news  मसौढ़ी पुंनपुन पटना आस पास की ख़बर ब्रेकिंग 

बिहार  न्यूज़ अपडेट   

Health   covid19   बेहताशा बढ़ती महंगाई को लेकर बिहार के अलग अलग क्षेत्रों में विरोध प्रदर्शन ।

पटना   पुनपुन    मसौढ़ी   आस पास /जहानाबाद /बिहार  /गया  /नवादा

पुनपुन एक्सप्रेस न्यूज़ 

संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर इंधन की बेतहाशा मूल्य बृद्धि के खिलाफ धनरुआ प्रखंड के हुलासचक वीर पंचायत के वीर इमली तर केंद्र सरकार के गलत नितियों के खिलाफ ग्रामीण जनता ने  गैस सिलेंडर लेकर , 


रोको महंगी बांधो दाम नही तो होगा निंद हराम , बिजली बिल माफ करो गैस का दाम हाफ करो , कोरोना काल में मृत्यु हुए परिजनों को चार लाख मुआवजा और रोजगार दो , नए बिहार के तिन आधार शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार 

कृषि काला कानून वापस लो , इन नारों से जोरदार प्रदर्शन और नारेबाजी किया हुलासचक वीर पंचायत के वीर इमली तर भाकपा-माले के खेग्रामस नेता काॅमरेड जितेंद्र राम के नेतृत्व में केंद्र सरकार और राज्य सरकार के खिलाफ ग्रामीणों ने नारेबाजी की।



जितेंद्र राम ने कहा केन्द्र सरकार और राज्य सरकार निकम्मी है जनता के परेशानीयों के बारे में नही सोचती है छात्र नौजवान की दुश्मन बन गया है रोजगार देने की वादा करके रोजगार देने से मुकर जाती है सभी को काम काज बंद है और उपर से मंहगाई असमान छु रही है पेट्रोल व डीजल की बेतहाशा मूल्य वृद्धि हो रही है इसको वापस ले , आवश्यक वस्तुओं व  दवाओं के मूल्य को नियंत्रित करे , 19 लाख रोजगार की वादा किया था विधानसभा चुनाव के दौरान छात्र नौजवान से जल्द से जल्द रोजगार देने की ग्रांटी करे , कोरोनाकाल के पहली और दुसरी लहड़ में मृत्यु हुई है उनके आश्रित परिवार को चार लाख मुआवजा के साथ रोजगार दे , किसानो के  बर्बाद हुए फसल को मुआवजा दे और सभी फसलों पर एम एस पी लागु करे , बेरोजगार युवाओं को दस-दस हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता दे अगर इन मांगों को पुरा नही करेगी तो आंदोलन और तेजी से चरम सीमा पर चढ़ जाएगी 

मौक़े पर  ग्रामीण जनता फंटूश कुमार, विनोद कुमार, गुड्डू कुमार, पप्पु कुमार , अर्चना कुमारी और अन्य  शामिल रहे।


ब्रेकिंग :मुजफ्फरपुर में दिनदहाड़े बैंक की हुई लूट अपराधी फरार ,बैंक की सायरन से ग्रामीणों की लगी हुजूम।



Post a Comment

0 Comments