Punpun xpress news मसौढ़ी पुंनपुन पटना आस पास की ख़बर ब्रेकिंग
बिहार न्यूज़ अपडेट
Health covid19 धनरूआ प्रखंड में नए वीडियो ने पद्ग्रहन की ,मसौढ़ी में प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार को समान समारोह के साथ विदाई की गई और बेहतर कार्यभार संभालने के लिए समाज सेवकों ने बधाई भी दी।
पटना पुनपुन मसौढ़ी आस पास /जहानाबाद /बिहार /गया /नवादा
पुनपुन एक्सप्रेस न्यूज़
मसौढ़ी:
भारतीय रेड क्राॅस सोसाइटी जिला उपशाखा मसौढी के तरफ से इस संस्था के सचिव सह प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री पंकज जी का जिनका मसौढी से स्थानांतरण हो चुका है
सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मसौढी के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोग उपस्थित होकर पंकज सर के तीन वर्षों में किये गये उनके बेहतर कार्यों व हर किसी के लिये हर समय सुलभ रहने के लिए उन्हें धन्यवाद दिये और उनके सुखद भविष्य की शुभकामनायें प्रदान कियें। कोरोना जैसे भयंकर महामारी में जिस तरह से पंकज कुमार जी एक मजबूत कमाण्डर व कोरोना
फाइटर बनकर कार्य किये और कोरोना के टीकाकरण को सफल बनाने के लिये गांव-गांव का परिभ्रमण किये वो बहुत ही शानदार, यादगार और सराहनीय कार्य के रूप में मसौढी के लोग याद रखेंगे। क्या गरीब और क्या अमीर सभी के लिये उनका दरबार सदैव खुला रहता था। भारतीय रेड क्राॅस सोसाइटी के सचिव के रूप में वे सदैव संस्था द्वारा संचालित जनकल्याणकारी कार्यों में बढ चढकर सहयोग करते थें स्वयंसेवकों का मनोबल बढाते थे । वे स्कूलों द्वारा आयोजित विद्यार्थियों के कार्यक्रमों में शामिल होकर उन्हें उचित गाइडलाइन प्रदान करते थे । आज के
कार्यक्रम की अध्यक्षता मसौढी के वरिष्ठ पत्रकार श्री नागेन्द्रनाथ शर्मा एवं संचालन रेड क्राॅस प्रभारी विश्वरंजन जी ने किये। अन्य उपस्थित लोगों में प्रखंड प्रमुख श्री रमाकांत रंजन किशोर ,श्रीकृष्ण सिंह शिक्षक, पालटन सिंह, डॉ सीताराम सिंह, डॉ सुनील गावस्कर, शुशील कुमार, डाॅ बिनोद जी, बृजनंदन सहाय, चन्द्रकेत सिंह चन्देल, मोहम्मद मसूद रजा, अभय कुमार, पी के भारती, दीपक जी शिक्षक, नवल भारती, इंदल पासवान, जय विकास जी, लालबहादुर जी मुखिया, चंदन भारती, श्रवण मालाकार, अजय कुमार, उपेन्द्र कुमार निराला, राहुल जी शिक्षक, धर्मेन्द्र कुमार, अनिश कुमार, टिन्टू शर्मा, शुभम सर, मिथलेश जी, लखन चंदेल, अभिषेक कुमार, दिपू, महिपाल, मसौढी के पत्रकार एवँ रेडक्रॉस के बहुत से वोल्युन्टियर्स व आम नागरिक शामिल रहें।
धनरूआ की ख़बर
धनरूआ में नये प्रखंड विकास पदाधिकारी
श्रीमति अरोमा मोदी ने पदभार सम्भला तो वहीँ निवर्तमान अजय कुमार ,प्रखंड विकास पदाधिकारी ने पुष्प गुच्छ देकर समानित किया।
0 Comments
Thanks to comment