पुunpun xpress news मसौढ़ी पुंनपुन पटना आस पास की ख़बर ब्रेकिंग बिहार न्यूज़ अपडेट जनाधिकार पार्टी के द्वारा मसौढ़ी में पांच सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन
Health covid19 //
पटना पुनपुन मसौढ़ी आस पास /जहानाबाद /बिहार /गया /नवादा/Entertainment/ Exame updates rrb , Crime
(पुनपुन एक्सप्रेस न्यूज)
Masaurhi न्यूज़ अपडेट:
27 दिसंबर 2021 को जन अधिकार पार्टी जिला अध्यक्ष कुमार रविशंकर उर्फ टिंकू यादव के नेतृत्व में मसौढ़ी शहर के कर्पुरी चौक चौराहा पर 5 सूत्री मांग को लेकर राज्यव्यापी चक्का जाम किया गया।प्रदर्शन करते जाप कार्यकर्ता मसौढी कर्पूरी चौक
1 वार्ड सचिव की नौकरी स्थाई करें।
2. वार्ड सचिव का मानदेय वेतन लागू करें।
3.एमएसपी कानून की गारंटी एवं खाद बिज की आपूर्ती ।
4. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा 5-नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों की पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने हेतू।
जिला प्रधान महासचिव विशाल केशरी ने संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में 90 फ़ीसदी किसानों में 30 फ़ीसदी परिवार भूमिहीन है बिहार सरकार ने मंडी व्यवस्था को खत्म कर प्रायमरी एग्रीकल्चर कोऑपरेटिव सोसायटी यानी पैक्स के द्वारा धान कुल उत्पादन का 30 से 40% ही खरीदी जाती है यदि धान बासमती किस्म का हो फिर भी आपको लगभग 16 -40 रूपये प्रति किलो प्राप्त होता है जिससे किसानों को लागत मूल्य भी नहीं निकल पाता है। उत्पादन का शेष धान लगभग 60 से 70% हिस्से को कम भाव में बेचने को मजबूर होते हैं। धान और गेहूं के अलावा बाजरा, मक्का, गन्ना, के लिए किसानों के पास कोई व्यवस्था नहीं है ,
मंडी को पहले ही समाप्त कर दिया गया है इसलिए हमारी मांग है की बिहार में एमएसपी और मंडी व्यवस्था को सरकार अविलंब लागू करें !
जिला अध्यक्ष टिकुं यादव ने कहा की बिहार को विशेष राज्य की दर्जा देने के सवाल पर सरकार नाटक करती है। मैं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं एनडीए की सरकार से कहना चाहता हूँ यदि हमारी मांगों को सरकार पूरा नहीं करती है तो किसानों के तर्ज पर दिल्ली से भी बड़ा आंदोलन बिहार में होगा।
नगर अध्यक्ष बिपिन सिंह राजपूत ने वार्ड सचिव की सरकारी नौकरी और मानदेय वेतन देने को लेकर नारेबाजी करते दिखे जाप के कार्यकर्ता और पांच सुत्री मांगों को जोरदार प्रदर्शन किया ।
प्रदर्शन के दौरान मौके पर मुख्य रूप से प्रखंड अध्यक्ष नागेन्द्र यादव ,वार्ड सचिव अरविन्द कुमार उर्फ उज्जवल सिंह, विनय सिंह, गजेन्द्र सिह, उदय कुमार, संजय कुमार, अनिल कुमार सिंह,संजय कुमार, मनिष कुमार, ललित नारायण सिंह, अशोक कुमार, विकास कुमार, धिरेन्द्र कुमार, मुकेश कुमार, संजीव कुमार, दरियापुर पंचायत अध्यक्ष सोनू सिंह , सिकन्दर जी, प्रभंजन जी आदी सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए।
0 Comments
Thanks to comment