पुunpun xpress news मसौढ़ी पुंनपुन पटना आस पास की ख़बर ब्रेकिंग बिहार न्यूज़ अपडेट निर्माण कार्य पथ से धूल की बवंडर फ़सलों को पहुंचा रही नुकसान
Health covid19 //
पटना पुनपुन मसौढ़ी आस पास /जहानाबाद /बिहार /गया /नवादा/Entertainment/ Exame upates rrb , Crime
(पुनपुन एक्सप्रेस न्यूज..
धूल की बवंडर से फसलों को नुकसान को लेकर किसान परेशान
रिपोर्ट-अरविंद कुमार
मसौढ़ी अनुमंडल पुनपुन प्रखंड अंतर्गत जट डुमरी के आस पास के किसान हैं परेशान धूल की चादर से बढ़ी परेशानी,किसान अपने फसलों को लेकर काफी चिंतित हैं किसान
के साथ-साथ ग्रामीण की भी चिंता बढ़ गई है प्रदूषण से मुख्य कारण है बिहटा-डुमरी सरमेरा पथ SH78 पर हो रहे निर्माण कार्य में जो मिट्टी भराई हो रही है सड़क बनाने को लेकर सड़क की मिट्टी धूल-कण उड़कर अधिक मात्रा में आस पास के फसलों को काफी नुकसान पहुंचा रही है ज्यादातर फसल नुकसान की कगार पर हैं ,चन्ने,गेहूं,प्याज ,पशुओं की चारा की घांस,आम की मंजर, तो वही कुछ फसल तैयार हो चुकी लेकिन फसल पर एक धूल मिट्टी की परत जम सी गई है जिससे किसानों में काफी रोष हैं डुमरी निवासी किसान विनोद सिंह ने बताया कि इसके बारे में कई बार निर्माण कार्य करा रहे अभियंता को मौखिक रूप से बताया भी था लेकिन कुछ ठोस कदम नही उठाया ,किसानों ने बताया कि पिछले दिन 26 मार्च को जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भर्मण के लिए डुमरी से गुजर रहे थे तो आवेदन देने की
कोशिश भी की लेकिन डुमरी नही रुक सके किसानों ने अपनी बात नही कह पाए ,किसानों ने कहा है कि जो जट डुमरी के पास के पशिमी भाग में भी सड़को पर समय -समय पर पानी की छिड़काव किया जाए जिससे धूल-कण से फसलों एवँ आस पास के छोटे छोटे बच्चों को सांस लेने में तकलीफ न हो वहीँ डुमरी के पास सड़क SH78 पर ग्रामीण किसान खड़े होकर पानी की छिड़काव की मांग की है मौके पर विनोद सिंह,संजय सिंह,जितेंद्र कुमार सिंह,धनंजय सिंह, पारस पण्डित ,अभिषेक ,अजय इत्यादि किसान सहित ग्रामीण मौजूद रहे।
0 Comments
Thanks to comment