पुunpun xpress news मसौढ़ी पुंनपुन पटना आस पास की ख़बर ब्रेकिंग बिहार न्यूज़ अपडेट छात्र संगठनों ने निकाली रैली अग्निपथ योजना वापस को लेकर।
Health covid19 //
पटना पुनपुन मसौढ़ी आस पास /जहानाबाद /बिहार /गया /नवादा/Entertainment/ Exame upates rrb , Crime
पटना patna_bihar 29-06-2022 बुधवार
अग्निपथ योजना’’ वापस लेने की माँग को लेकर पटना कॉलेज से जुलूस निकाला गया।
‘‘अग्निपथ योजना’’ को वापस लेने की मांग को लेकर अखिल भारतीय वाम जनतांत्रिक छात्र संगठनों के आह्वान पर 29.06.2022 को डी.वाई.एफ.आई., एस.एफ.आई., ए.आई.वाई.एफ., ए.आई.एस.एफ. एवं अन्य छात्र संगठनों की ओर से विधानसभा मार्च का आयोजन किये गए थे।
12ः30 बजे पटना महाविद्यालय के सामने से एक जुलूस अशोक राज पथ होते हुए गाँधी मैदान के दक्षिणी छोर पर पहुँचा। बूंदा-बांदी के बीच भी छात्रों, युवाओं का जोश देखते ही बन रहा था, वे अग्निपथ योजना को तत्काल वापस लेने के साथ-साथ तीस्ता शीतलवाड एवं जुबैर को रिहा करने की मांग कर रहे थे।
जुलूस की अगुवाई डी.वाई.एफ.आई. के राज्य अध्यक्ष मनोज कुमार चंद्रवंशी, राजनीश कुमार एस.एफ.आई. के राज्य सचिव मुकुल राज, ए.आई.वाई.एफ. के रोशन कुमार, ए.आई.एस.एफ. के राज्य सचिव पुष्पेन्द्र कुमार,विशवजीत, स्वराज के ऋषि आनंद, ए.आई.डी.एस.ओ. के निकोलाय, तथा अन्य छात्र-युवा नेतागण अग्निपथ वापस की मांग कर रहे थे।
जुलूस जब गांधी मैदान के दक्षिणी छोर जे.पी. गोलम्बर के पास पहुँचा तो पुलिस ने आगे बढ़ने से रोक दिया। थोड़ी देर के बाद पुलिस ने 24 युवा छात्र नेताओं के साथ-साथ सीपीआई(एम) विधायक सत्येन्द्र यादव और सीपीआई के विधायक सूर्यकान्त पासवान, मनोज कुमार चंद्रवंशी को गिरफ्तार कर लिया।
एस.एफ.आई. और डी.वाई.एफ.आई. की राज्य कमिटियाँ इस अखिल भारतीय कार्यक्रम में शामिल होनेवाले तमाम छात्र-युवाओं का अभिनन्दन तथा गिरफ्तार छात्र नेताओं एवं विधायकों की रिहाई की मांग किया गया।
0 Comments
Thanks to comment